दोस्तों जैसे कि आप लोग जानते हैं भाद्रपद मास की कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है ठीक उसके अगले दिन दही हांडी उत्सव मनाया जाता है अगर आप भी दहीहंडी महा उत्सव पर्व का पोस्टर बैनर की तलाश कर रहे हैं आज के इस ब्लॉक पोस्ट में हम लेकर आए हैं जिसे आप फ्री में डाउनलोड करके और अपने दोस्त फैमिली के अलावा सोशल मीडिया पर शेयर करके कृष्ण जी का दहीहंडी महा उत्सव मना सकते हैं इन दौरान कृष्ण जी का लाला मूर्ति सामने रखकर एक हांडी में दही या मक्खन को रखकर ऊपर रस्सी में बांध दिया जाता है और अने को व्यक्ति मिलकर उसे हांडी को फोड़ कर दही और मकान निकाला जाता है इसे बचपन की लीला कहते हैं इसके अलावा दही हांडी Dahi Handi और गोपाल कला या दही कला भी कहा जाता है
- कृष्ण के जन्म से दुनिया को मिला प्रेम और आनंद, जन्माष्टमी पर हो खुशियों की बौछार, यही है हमारी दुआ और आभार।
- कृष्ण की मुरली की धुन से सज जाए हर दिल, जन्माष्टमी पर हो सच्चे प्रेम और सुख की गूंज।
3. दही हांडी की मिठास और कृष्ण के प्यार की महक, जन्माष्टमी पर लाए खुशियों की अनगिनत सौगात।
4. धन्य है वह जन्म, जिसमें कृष्ण ने किया प्रकट, जन्माष्टमी की बधाई और प्यार भरे अशीरवाद के साथ।
5. कृष्ण की बाल लीला हो हमारे जीवन में, जन्माष्टमी पर हो हर दिल में प्रेम और ममता का संचार।
6. हर घर में खुशियों की हो बहार, जन्माष्टमी पर कृष्ण का प्रेम हो आपके जीवन का आधार।
7. कृष्ण के आशीर्वाद से हो सबका जीवन सजग और सफल, जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
8. दही हांडी की उमंग और कृष्ण का प्यार, जन्माष्टमी पर हो सबके दिल में शांति का बसा घर।
9. दही हांडी की खुशबू और कृष्ण के प्यार की मिठास, जन्माष्टमी पर हो आपके जीवन में अनगिनत खुशियों की सास।
10. कृष्ण की मुरली की धुन से हर दिल हो झूम उठे, जन्माष्टमी की इस पावन बेला पर सबका जीवन सुखमय हो।
11. दही हांडी की रंगीनियों में छुपा है कृष्ण का प्रेम, जन्माष्टमी की इस खुशी में बसी हो आपकी जिंदगी का हर रंग।
12, कृष्ण का जन्मोत्सव लाए आपके जीवन में हर खुशी की बहार, दही हांडी के साथ मनाएँ यह दिन बड़े प्यार के साथ।
13. जन्माष्टमी का यह पर्व आपके जीवन को सुकून और प्रेम से भर दे, दही हांडी की ऊँचाइयों की तरह आपकी खुशियाँ भी ऊँची हों।
14. कृष्ण के जन्म से बनी यह रंगीन त्योहार की बेला, जन्माष्टमी पर आपके जीवन में प्रेम और आनंद की हो झलक।
15. दही हांडी की तुहिन में बसा है कृष्ण का आशीर्वाद, जन्माष्टमी पर आपके जीवन में खुशियों की हर संभावना के खुल जाए द्वार।
16. जन्माष्टमी का त्योहार लाए आपके जीवन में हर्ष और उल्लास, कृष्ण की कृपा से हो हर दिन आपका खास।