Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2024: अपने भाई बहन को इस रक्षाबंधन के मौके पर खूबसूरत संदेश के माध्यम से दीजिए बधाई

By Fine Tech Hub ✅

Published On:

Follow Us
Raksha Bandhan Shayari in Hindi

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अगर आप भी अपने भाई या बहन को मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं रक्षाबंधन पर शायरी जिसे आप शेयर कर सकते हैं और यह रक्षाबंधन हिंदू समाज का बहुत ही महत्वपूर्ण पर माना गया है इस शुभ दिन को बहन अपने भाई का राखी बांधती है और और सफलता का मनोकामना मानती है जिस भाई सफल और सुरक्षा रह सके और भाई भी अपने बहन को रक्षा करने की वचन देता है और साथ में गिफ्ट उपहार के रूप में भी भेंट टी देता है जिससे बहन खुश और खुशहाली बनती है इस रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रक्षा बंधन शायरी हिंदी में (Raksha Bandhan Shayari in Hindi)

  1. भाई की सुरक्षा की ये प्यारी ख्वाहिश,रक्षाबंधन पर राखी से जोड़ूँ दिल की बात।साथ चलें हम हर मुश्किल में,प्यार बढ़ाए हर दिन, हर रात।

2. राखी की डोर से बंधे रिश्ते की ख़ुशबू,भाई-बहन के प्यार की बेतहाशा ताबीर।इस साल रक्षाबंधन पर दुआ है यही,खुश रहो हमेशा, सुखमय हो जीवन की धारा।

3. रक्षाबंधन की ये खुशबू है खास,भाई-बहन के रिश्ते में भर दे मिठास।राखी की डोरी से बंधे हैं दिल,सदा रहे ये प्यार, रहे न कोई मिल।

4. राखी की महक बिखेर दे खुशियाँ,भाई-बहन की मिठी बातें बयां कर दे सच्चाई।रक्षाबंधन की यह चाँदनी रात,सजाए हमारे रिश्ते की नयी सौगात।

5. रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर,भाई-बहन का प्रेम हो और भी मजबूत।राखी की मिठास से भर जाए जिंदगी,दुआ है कि सुखी रहे आपका हर एक लम्हा।

6. राखी की कलाई पर बंधी जो डोरी,उससे बंधा है प्यार हमारा अनमोल।भाई-बहन का रिश्ता सदा रहे प्यारा,रक्षाबंधन पर ये शुभकामना हमारा।

7. राखी की डोरी से बंधा है ये रिश्ता,भाई-बहन का प्यार है सच्चा और अनमोल।साथ निभाएंगे हम हर सुख-दुख में,रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ, भाई!

8. रक्षाबंधन का पर्व आया है,भाई-बहन के रिश्ते का प्यार बढ़ाया है,कबसे इंतज़ार था इस दिन का,आज दिल से आपको गले लगाया है।

9. रक्षाबंधन के इस पर्व पर,भाई की हर चाहत पूरी हो, ये दुआ है हमारी।राखी की मिठास से सजी हो जिंदगी,भाई-बहन के रिश्ते में छुपी हो ख़ुशियों की बारी।

10. राखी की धागे में छुपा है प्यार,भाई-बहन का रिश्ता है सबसे प्यारा संसार।रक्षाबंधन पर बंधा ये वादा,साथ निभाएंगे, हर एक लम्हा रहेगा सदा।

इस रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शायरी के जरिए आप अपने भाई बहन को अपने दिल की बात और प्यार आसानी से मैसेज के जरिए व्यक्त कर सकते हैं जिससे इस रक्षा बंधन भाई हो या बहन सुरक्षा महसूस करेगी रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं सभी परिवारों को

Share

दोस्तों आप सभी को Find Tech Hub ब्लॉक में आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े न्यूज़ और 5G स्मार्टफोन योजना डीपी फोटो के संबंधित जानकारी दी जाएगी और आपसे रिक्वेस्ट है हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े रहे ताकि आपको लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पहुंच सके

Leave a Comment