15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर आ गया है जिससे हर एक व्यक्ति दिलों से देशभक्ति का जज्बा और बढ़ जाता है जिससे इन दिनों कई व्यक्ति तिरंगा कलर कपड़ा कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो कि पूरे शरीर में तिरंगा कलर था मेकअप कर लेते हैं और देखने में गजब सुंदर नजर आते हैं लेकिन अगर आपको कुछ अलग करके दिखाना है तो आपके लिए नाखूनों पर तिरंगा नेल आर्ट लेकर आए हैं जिसे देखकर अपने उंगली के नाखून में तिरंगा कलर डिजाइन बनाकर सुंदर दिखने में लगेगा तो चलिए जानते हैं अपने नाखून में कैसे डिजाइन क्रिएट करना है
नाखून पर क्रिएट करें तिरंगा डिजाइन
बनवाएं स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर
नाखून में डिजाइन क्रिएट करने के लिए आपके पास तीन कलर का नेल पेंट होना चाहिए पहला कलर है भगवा कलर और वाइट कलर और ग्रीन कलर होना चाहिए और साथ में एक ब्लू कलर जिससे स्वसन चक्र बना सकते हैं तो इस इमेज में दिया हुआ है आई लव इंडिया लिखिए और अपने हाथों का खूबसूरती बढ़ा सकते हैं
नाखून पर तिरंगा नेल आर्ट
अपने देश में तिरंगा पूरे आन बान शान से लहराता है और तिरंगा के लिए हम कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं क्योंकि हमारे हृदय में देशभक्ति सबसे ऊपर माना गया है और मानते हैं इस दौरान कई व्यक्ति ऐसे होते हैं तिरंगा डिजाइन अपने माथे पर और हाथ में यहां तक की पूरे शरीर में भी बनाते हैं और आप अपने हाथों के उंगली में नाखून के ऊपर नेल पेंट के जरिए आप अपने उंगली में तिरंगा डिजाइन बना सकते हैं और बीच में एक ब्लू कलर का सुदर्शन चक्र बनाएं ताकि देखने में बेहद खूबसूरत लगे
बीच में बनाएं अशोक चक्र तिरंगा नेल आर्ट
आप लोगों के लिए जबरदस्त फोटो लेकर आए हैं जो की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने हाथों के उंगली में नाखून के ऊपर तिरंगा बनाएं तिरंगा बनाने के लिए सबसे पहले व्हाइट कलर से पूरा लगा ले और छे छे सबसे ऊपर केसरी कलर और बीच में गैप छोड़कर नीचे हेयर कलर का लगे ताकि इस तरह का नेल आर्ट करने से आपका नाखून अच्छा दिखने में लगे और खास करके इस तरह का डिजाइन 15 अगस्त के मौके पर लगाना ना भूले