Bolero New 2024 Model :- दोस्तों जैसे कि आप लोग जानते हैं महिंद्रा एक ऐसा कंपनी है जो की फोर व्हीलर गाड़ी में नंबर वन माना गया है क्योंकि कम बजट में लग्जरी फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ हर साल नया-नया मॉडल लांच करता है और फिर से एक और नया महिंद्रा ने लांच किया है Bolero New Model जो की देखने में बहुत ही खूबसूरत और गाड़ी के अंदर जबरदस्त जगह दिया गया है जो की 10 आदमी आराम से सफर कर सकता है तो चलिए जानते हैं इस गाड़ी में और क्या खासियत है और कितना कीमत में मिलेगा
महिंद्रा ने लांच किया Bolero New Model 2024
दोस्तों महिंद्रा के तरफ से आने वाला न्यू बोलोरो मॉडल में आया है जो की जबरदस्त फीचर्स के साथ हाईटेक इंजन दिया गया है जो की 1.5 लीटर डीजल इंजन मौजूद है जो की 78 BHP की पावर पर 220 nm का पिक टॉक जनरेट करने में जबरदस्त सक्षम है और इस गाड़ी में पांच मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है जिसके मदद से 200 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चला सकते हैं और इस गाड़ी का माइलेज की बात की जाए तो 18 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से कंपनी की तरफ से बताया गया है और यह निर्भर करता है आपके आसपास किस तरह का रोड है और ड्राइवर पर भी निर्भर करता है
क्या है इस गाड़ी में फीचर्स
महिंद्रा तरफ से आने वाला न्यू बोलेरो गाड़ी जो की तीन कलर में लॉन्च किया गया है सिल्वर कलर ब्राउन कलर और वाइट कलर में आप अपने पसंद के हिसाब से ले सकते हैं और इस गाड़ी में इंजन की बात की जाए तो 1493 सीसी का डीजल इंजन दिया गया और एक बड़ा 8 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है और यूएसबी केबल दिया गया है जिसके मदद से मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं
और सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में 6 ईयर बैक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल हिल स्टार्ट एसिड जैसे फीचर्स इस गाड़ी में मौजूद है और हेडलाइट की बात की जाए तो जो की चार हेडलाइट सामने की ओर दिया गया है जिनमें से दो एलईडी बल्ब के साथ दिया गया है और दो हाइलोजन बल्ब जो की पावर ग्लास के साथ है जो रोशनी देने में जबरदस्त सक्षम है और इसकी टैग लाइट एलईडी बल्ब के साथ दिया गया है पावर स्टीयरिंग भी मौजूद है और इस गाड़ी में ब्रेक सिस्टम के बात की जाए तो एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है जो की डिस्क ब्रेक दिया गया है
क्या है न्यू बोलोरो गाड़ी की कीमत
दोस्तों महिंद्रा के तरफ से आने वाला न्यू बोलोरो गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो इनमें दो वेरिएंट आता है जिनमें से एक है 7 सीट और दूसरा 9 सीट के साथ ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के साथ आता है जो कि शुरुआती कीमत 9,80,000 रुपया है और टॉप वैरियंट में 10 लाख 90,000 रुपया आपको ऑन रोड पड़ेगा और डिटेल्स में जानना चाहते हैं आप अपने नजदीकी महिंद्रा शोरूम में जाकर कन्फर्म पता लगा सकते हैं